सुल्तानपुर, फरवरी 14 -- गोसाईंगंज, संवाददाता सात फरवरी की रात पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर गौरा के पास सड़क दुर्घटना में डीसीएम चालक सहित तीन लोगों की मौत हो गई थी। डीसीएम मालिक विनोद साहनी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया है कि वाहन से मछली ले जाने के लिए गोवर्धन प्रसाद को नियुक्ति किया था। वाहन स्वामी का कहना है कि चालक ने लापरवाही पूर्वक तेज रफ्तार से डीसीएम को चलाते हुए आगे जा रहे अज्ञात वाहन में टक्कर मार दी। जिससे गोवर्धन, चालक बन्ने सिंह व तेजू लाल की मौत हो गई। थानाध्यक्ष ने बताया तहरीर के आधार पर केस दर्ज किया गया है। विवेचना प्रचलित है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...