बरेली, अगस्त 31 -- परसाखेड़ा औद्योगिक क्षेत्र स्थित वृंदावन बेवरेज कंपनी के ट्रक से माल लेकर जा रहे एक चालक की सड़क हादसे में रामपुर हाईवे पर मौत हो गई। गुस्साए परिजन मुआवजा की मांग को लेकर परसाखेड़ा इंडस्ट्रियल एरिया तीन नंबर रोड कंपनी के गेट पर शव लेकर पहुंचे और हंगामा करने लगे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उन्हें शांत कराया। वही कंपनी व परिजनों के बीच हुए समझौते के बाद परिजन शव लेकर चले गए। सीबीगंज के नदोसी गांव निवासी कृष्णा शर्मा के बेटे अमित शर्मा वृंदावन बेवरेज कंपनी में ट्रक चालक थे। वह रोज की तरह शुक्रवार को उत्तराखंड के किच्छा से ट्रक में माल लादकर मुरादाबाद जा रहे थे। इस दौरान रामपुर स्थित हाईवे पर सामने से एक ट्रक ने उनके वाहन को जोरदार टक्कर मार दी। मौके पर ही अमित की मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे परिजन शव एंबुलेंस द्वारा मुआवजे की ...