मधुबनी, जून 30 -- झंझारपुर (मधुबनी), निज संवाददाता। झंझारपुर में सोमवार सुबह बोलेरो सवार नकाबपोश तीन बदमाशों ने स्कूल जा रहे चिकित्सक डॉ. सत्यदेव के पुत्र कार्तिक उर्फ शिवम के अपहरण का प्रयास किया। हालांकि, कार चालक की दिलेरी से अपहरण का प्रयास विफल हो गया। घटना सुबह उस समय हुई जब पांचवीं का छात्र कार्तिक निजी कार से स्कूल जा रहा था। पुलिस के अनुसार, झंझारपुर आरएस क्षेत्र में निजी अस्पताल संचालक डॉ. सत्यदेव का पुत्र शिवम शहर के निजी स्कूल में पांचवीं कक्षा का छात्र है। सोमवार सुबह वह ड्राइवर के साथ कार से स्कूल जा रहा था। स्कूल के गेट पर बोलेरो सवार बदमाशों ने उनकी गाड़ी को रोका। इस दौरान चालक ने बच्चे को स्कूल जाने के लिए गाड़ी से उतार दिया। बदमाशों ने बच्चे को कब्जा में लेने की कोशिश की। यह देख गाड़ी चालक राजू बदमाशों से भिड़ गया। यह दे...