निज संवाददाता, जून 30 -- मधुबनी जिले के झंझारपुर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां सोमवार सुबह स्कूल जा रहे एक डॉक्टर के पुत्र शिवम के अपहरण का प्रयास किया गया। यह घटना सुबह पौने सात बजे की है, जब तीन नकाबपोश अपराधियों ने बोलेरो गाड़ी में आकर इस वारदात को अंजाम देने की कोशिश की। इस खबर के फैलते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है और लोगों में दहशत का माहौल है। जानकारी के अनुसार, झंझारपुर आरएस में निजी अस्पताल के प्रोपराइटर डॉ. सत्यदेव के पुत्र शिवम झंझारपुर के डीएवी स्कूल में पांचवीं कक्षा का छात्र है। सोमवार सुबह वह अपनी निजी कार से स्कूल जा रहा था। इसी दौरान, स्कूल के पास घात लगाए एक बोलेरो गाड़ी में इंतजार कर रहे तीन नकाबपोश अपराधियों ने उनकी गाड़ी को रोका। अपराधियों ने गाड़ी के चालक राजू के साथ मारपीट की और शिवम को अगवा क...