हिन्दुस्तान प्रतिनिधि, दिसम्बर 8 -- पटन में जेपी सेतु चेकपोस्ट के पास रविवार शाम 7 बजे ट्रैफिक जमादार उपेंद्र साह, अन्य सिपाहियों ने डॉक्टर बीएन चतुर्वेदी, उनके चालक राजकुमार के साथ मारपीट कर लहूलुहान कर दिया। चालक से घायल है। डॉक्टर ने मारपीट के दौरान कार में रखे डेढ़ लाख चोरी का भी आरोप लगाया है। बीएन चतुर्वेदी एनएमसीएच में कार्यरत हैं। वह कार से छपरा से पटना लौट रहे थे। आरोप है कि चेकपोस्ट के पास ट्रैफिक पुलिस वाले गलत दिशा से ट्रक निकालने के लिए वाहनों को रोककर रास्ता बना रहे थे। इसी क्रम में डॉक्टर को कार हटाने के लिए कहा, लेकिन जगह न होने से चालक वाहन पीछे नहीं कर सका। आरोप है कि इसी बात पर जमादार ने कार का शीशा खुलवाकर चालक को मारना शुरू कर दिया। जब डॉक्टर ने विरोध किया तो कॉलर पकड़कर आधे घंटे तक सड़क पर खींचतान और गाली-गलौज की गई।...