छपरा, सितम्बर 11 -- छपरा, एक संवाददाता। जिले के विभिन्न सरकारी कार्यालयों के अफसरों के वाहन चला रहे ड्राइवरों ने दैनिक पारिश्रमिक मजदूरी से हटाकर संविदा पर रखने की डीएम से गुहार लगाई है। मालूम हो कि ड्राइवर पिछले कई वर्षों से प्रखंड, अंचल, अपर सर्माहता, भूमि सुधार उपसर्माहता का वाहन नियमित तौर पर चल रहे हैं। लेकिन उन्हें पारिश्रमिक के तौर पर भुगतान किया जाता है। ज्ञापन में ड्राइवरों ने बताया है कि इस महंगाई में उन्हें पारिश्रमिक मजदूरी से परिवार का भरण पोषण नहीं हो पा रहा है। जिले के सभी ड्राइवरों को संविदा पर समायोजित करने की मांग की गई है। ज्ञापन सौंपने वालों में संदीप कुमार सिंह, सोनू कुमार सिंह,विजय कुमार, राजेश कुमार राय, धर्मेंद्र कुमार यादव, अजय कुमार पाठक, भुवनेश्वर राय, विकास कुमार, विजय कुमार राय, उमेश कुमार, मुकुल सिंह, साहब या...