देहरादून, नवम्बर 4 -- निजी फिटनेस में ड्राइवरों के सामाने वाहनों की फिटनेस होगी। इसके लिए आरटीओ ने सेंटर संचालकों को निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही कमर्शियल वाहन संचालकों को फिटनेस करवाने में आ रही परेशानियों को भी दूर करने के निर्देश दिए हैं। मंगलवार को उत्तराखंड टैक्सी-मैक्सी महासंघ के पदाधिकारियों ने निजी फिटनेस सेंटरों में कमर्शियल वाहनों की फिटनेस करवाने में आ रही परेशानियों को लेकर आरटीओ से मुलाकात की। प्रदेश अध्यक्ष सुंदर सिंह पंवार ने समस्याओं के निराकरण की मांग की है। आरटीओ संदीप सैनी ने बताया कि निजी फिटनेस संचालकों को सख्त निर्देश दे दिए हैं, यदि कोई वाहन फिटनेस में फेल होता है, इसकी जानकारी वाहन ड्राइवर या मालिक को तत्काल दी जाए, ताकि वह कमियां दूर कर दोबारा फिटनेस करवा सके और अनावश्यक उनका समय बर्बाद ना हो। इसके साथ ही फिटनेस ड...