जहानाबाद, जून 23 -- अरवल, निज प्रतिनिधि। बिहार ड्राइवर महासंघ की अरवल इकाई की बैठक कोनी कुट्टी स्थित एक निजी होटल में आयोजित की गई, जिसमें समाज में ड्राइवरों की भूमिका और उनके अधिकारों को लेकर गंभीर चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष विनय कुमार पासवान एवं संचालन जिला सचिव सुभाष पासवान ने किया। बैठक में बतौर मुख्य अतिथि महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष उपेंद्र राय ने कहा कि ड्राइवर समाज के अभिन्न अंग हैं, जो दिन-रात अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए लोगों को सुरक्षित गंतव्य तक पहुंचाते हैं। बावजूद इसके उन्हें समाज में सम्मान नहीं मिलता और कई बार सड़क पर मारपीट और अपमान का शिकार बनना पड़ता है। उन्होंने कहा कि घटना-दुर्घटना की स्थिति में ड्राइवरों को दोषी ठहरा दिया जाता है, जबकि वास्तविकता अलग होती है। बैठक में सरकार से मांग की गई कि ड्राइवर...