चक्रधरपुर, सितम्बर 24 -- चक्रधरपुर, संवाददाता। अंकित मेमोरियल द्वारा आयोजित ड्राइंग एवं क्राफ्ट प्रतियोगिता के विजेताओं को मंगलवार को पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन कर पुरस्कृत किया गया। इस दौरान होटल केटू इतवारी बाज़ार में पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। मौक पर विजेताओं को अतिथि द्वारा पुरस्कृत किया गया। विदित हो कि इस ड्राइंग एवं क्राफ्ट प्रतियोगिता में लगभग 1000 प्रतिभागियों ने भाग लिया था। प्रतियोगिता 7 समूहों के लिए अलग-अलग आयोजित की गई थी और आज सभी समूहों के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। प्रतियोगिता में प्रथम,द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत करने के साथ ही सांत्वना पुरस्कार भी दिए गए। समारोह का मुख्य आकर्षण प्रथम बार सिर्फ महिलाओं के लिए आयोजित पॉट पेंटिंग प्रतियोगिता में भाग लेने वाली सभी मह...