टिहरी, जून 26 -- केंद्र सरकार के शिक्षा मंत्रालय के अधीन संचालित नेशनल बुक ट्रस्ट (एनबीटी), नमामि गंगे के तत्वावधान में केंद्रीय विद्यालय नई टिहरी में गंगा रिवर्स सिस्टम,गंगा प्रदूषण और गंगा के सामाजिक जुड़ाव के परिपेक्ष्य में ड्राईंग, समूह चर्चा और स्टोर लर्निंग सत्र का आयोजन किया गया। ड्राइंग प्रतियोगिता में कक्षा 11वीं की हर्षिता ने बाजी मारी। विजेताओं को प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। वीरवार को केवि नई टिहरी के पुस्तकालय कक्ष में आयोजित कार्यक्रम का प्राचार्य प्रदीप चंद्र थपलियाल और एनबीटी के प्रभारी आकाश अत्री ने शुभारंभ किया। प्राचार्य ने कहा कि इस तरह के आयोजन से विद्यार्थियों को नया सीखने को मिलता है। बेहतर मंच मिलने से उनकी झिझक दूरी होती है। वहीं कार्यक्रम के प्रभारी आकाश का कहना है कि नेशनल बुक ट्रस्ट एक ओ...