सहारनपुर, जनवरी 27 -- सहारनपुर। नगर निगम द्वारा मिशन शक्ति के तहत आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को महापौर डॉ. अजय कुमार, नगरायुक्त संजय चौहान, अपर नगरायुक्त राजेश यादव व मृत्युंजय, मुख्य अभियंता निर्माण बी के सिंह तथा उपसभापति मुकेश गक्खड़ द्वारा प्रशस्ति पत्र व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। मिशन शक्ति के तहत गुरुनानक गर्ल्स कॉलेज में करायी गयी ड्राइंग-पेंटिंग प्रतियोगिता में सीनियर वर्ग में कु.शिखा प्रजापति को प्रथम, कु.शिबा को द्वितीय, कु. अंशु को तृतीय व कु.नबिया और कु.शीतल को सान्तवना पुरस्कार, जूनियर वर्ग में कु.तानिया को प्रथम, कु.बुशरा को द्वितीय, कु.दिव्यांशी को तृतीय तथा कु.खुशी व कु.सुनयना को सान्तवना पुरस्कार प्रदान किया गया। मेहंदी प्रतियोगिता में नैना ठाकुर को प्रथम, ईशा नेगी को द्वितीय, शिप्रा को तृतीय, आंचल व संज...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.