गोरखपुर, अगस्त 12 -- गोरखपुर। भारतीय डाक विभाग की ओर से सोमवार को संयुक्त राष्ट्र संगठन (यूएनओ) के 80 वर्ष पूरे होने पर सिविल लाइंस स्थित एमपी बालिका इंटर कॉलेज में ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर अपनी कला प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का संचालन भारतीय डाक विभाग के जनसंपर्क अधिकारी संजय कुमार त्रिपाठी ने किया, जबकि अध्यक्षता कॉलेज की प्रधानाचार्य खुशबू श्रीवास्तव ने की। इस मौके पर सरिता शर्मा, भारतीय डाक विभाग के जनसंपर्क अधिकारी प्रतीक पांडे भी उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम बच्चों में कला के प्रति रुचि और ज्ञान को बढ़ाने में अहम भूमिका निभाते हैं। इस मौके पर छात्राओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान करके सम्मानित किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...