बलरामपुर, सितम्बर 21 -- बलरामपुर, संवाददाता। मुख्यालय के डिवाइन पब्लिक स्कूल में सिटी कार्ड से ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में विद्यालय के 500 से अधिक बच्चों ने शामिल होकर अपनी नन्ही कला व कौशल प्रतिभा को दिखाया। डिवाइन पब्लिक स्कूल में बच्चों में कला कौशल विकास को लेकर ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजित किया गया। प्रतियोगिता में सिटीकार्ट के प्रबंधक विनय कुमार सिंह, सहायक प्रबंधक कृष्णानंद पांडेय व अभिषेक त्रिपाठी ने ड्राइंग प्रतियोगिता की निगरानी की। प्रतियोगिता में विद्यालय बच्चों ने विभिन्न रचनात्मक कलाकृतियां बनाकर अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित किया। प्रबंधक ने कहा कि डिवाइन पब्लिक स्कूल के बच्चों में प्रतिभा की कमी नहीं है। प्रतियोगिता में सफल बच्चों को मेडल एवं प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय प्रबंधक आशीष...