रांची, अक्टूबर 8 -- बुंडू, संवाददाता। स्वच्छता पखवाड़ा के तहत नगर पंचायत, बुंडू द्वारा क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों में पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसमें साउथ प्वाइंट से प्रथम पुरस्कार कक्षा नौ की दिव्यांशी कुमारी ने जीता। नगर पंचायत कार्यालय में पुरस्कार वितरण समारोह में सिटी मैनेजर अनूप कुमार ने विजेताओं को पुरस्कृत किया। साउथ प्वांइट पब्लिक स्कूल की कक्षा आठवीं की मनीषा कुमारी ने प्रतियोगिता में दूसरा और कक्षा 10वीं की रूपम बिद ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। विजयी प्रतिभागियों को विद्यालय के प्राचार्य सुभाष कुमार पाटनी ने विद्यालय के कला शिक्षक तपन सिंह सरदार के मार्गदर्शन को इस सफलता का श्रेय दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...