हापुड़, अप्रैल 22 -- श्रीमती कमला अग्रवाल गर्ल्स इंटर कॉलेज हापुड़ में विश्व पृथ्वी दिवस का आयोजन हुआ। इस दौरान विद्यालय के कक्षा एक से कक्षा आठ तक के छात्र-छात्राओं के लिए ड्राइंग कम्पटीशन कराया गया। कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं को पर्यावरण की महत्ता को समझाने के लिए छात्र-छात्राओं को कारपेट पर न बैठाकर घास के मैदान पर पोस्टर मेकिंग एक्टिविटी कराई गई। जिसमें छात्र-छात्राओं ने पर्यावरण को बचाने के लिए अपने भाव चित्रों द्वारा पोस्टर पर उकेरे। विद्यालय की प्रधानाचार्या पारुल शर्मा ने बताया कि विश्व में प्रत्येक वर्ष 22 अप्रैल को विश्व पृथ्वी दिवस मनाया जाता है। इस दिन को मनाने के पीछे का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण की तरफ छात्राओं का ध्यान खींचकर यह कोशिश करना है कि सभी लोग पृथ्वी को खुशहाल बनाए रखने में अपना योगदान दें। कक्षा 9 से 12 तक...