फर्रुखाबाद कन्नौज, जुलाई 23 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। किसानों के लिए अच्छी खबर है। यदि किसानों को धान की बुवाई में मजदूर नही मिल पा रहे हैं और बुवाइ प्रभावित हो रही है तो उन्हें परेशान होने की जरूरत नही है। किसान ड्रम सीडर मशीन से अंकुरित धान की सीधी बुवाई कर सकते हैं। इससे खेती की लागत भी कम आएगी और सहूलियतें भी मिलेगी। धान की रोपाई में समय पर किसानों को मजदूर नही मिल पाते है । इससे एक बड़ी समस्या बन जाती है। मौके को देखते हुये श्रमिक भी ऊंचे दर पर अपनी मजदूरी लेते हैं इससे धान की खेती की लागत बढ़ जाती है। इस समस्या के समाधान के लिए कृषि रक्षा विभाग ने रास्ता निकाला है। जिला कृषि रक्षा अधिकारी सतीश कुमार ने बताया कि ड्रम सीडर मशीन के माध्यम से अंकुरित धान की सीधी बुवाई करने पर पानी और मजदूरी पर होने वाले व्यय में कमी आती है। साथ ही बुवाई क...