नई दिल्ली, जनवरी 9 -- लुधियाना में जालंधर बाइपास नजदीक सेक्रेड हार्ट स्कूल के पास खाली प्लाट से एक युवक का शव टुकड़ों में कटा हुआ ड्रम में मिलने का मामला पुलिस ने सुलझा लिया है। 30 वर्षीय दविंदरपाल की हत्या के आरोप में पुलिस ने उसके दोस्त शमशेर उर्फ शेरा और उसकी पत्नी कुलदीप कौर को गिरफ्तार किया है। नशा करने के दौरान दोनों में पैसों के लेन-देन को लेकर लड़ाई हुई। इसके बाद शमशेर ने दविंदरपाल को धक्का देकर गिरा दिया। दविंदर जब उठा नहीं तो शमशेर को लग गया कि वह मर गया। उसके बाद उसने आरी से उसके शरीर के सात टुकड़े किए और ऐसा करने के लिए उसे ढाई घंटे का वक्त लग गया। इसके बाद शव के टुकड़े ड्रम में भरकर जालंधर बाइपास नजदीक सेक्रेड हार्ट स्कूल के पास खाली प्लाट में फेंक दिए थे। अभी एक हाथ गायब है, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है।सीसीटीवी फुटेज से पकड़े गए...