पीलीभीत, दिसम्बर 8 -- पीलीभीत। अब ड्रमंड राजकीय इंटर कालेज में पढ़ने वाले छात्रों के लिए अच्छी खबर है। उन्हें पढ़ाई करने के साथ ही खेल की प्रैक्टिस करने के लिए मिनी स्टेडियम की सुविधा मिलेगी। माध्यमिक शिक्षा विभाग ने मिनी स्टेडियम को मंजूरी देते हुए कार्यदायी संस्था को 50 प्रतिशत धनराशि जारी कर दी है। इसके निर्माण पर कुल चार करोड़ 92 लाख की लागत आएगी। स्टेडियम के निर्माण कार्य जल्द ही शुरू होने की उम्मीद जताई जा रही है। जिला मुख्यालय के ड्रमंड राजकीय इंटर कालेज में कक्षा छह से 12 तक की पढ़ाई की सुविधा है। वर्तमान समय में 1200 बच्चे पंजीकृत हैं। इन बच्चों को विज्ञान, वाणिज्य, कृषि विषयों की पढ़ाई कराई जा रही है। पढ़ाई के साथ खेलों की बेहतर सुविधा देने के प्रयास किए जा रहे हैं। माध्यमिक शिक्षा विभाग ने कालेज में एक मिनी स्टेडियम बनवाए जाने ...