पीलीभीत, फरवरी 17 -- उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा 24 फरवरी से शुरू हो गई है, जिसकी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। परीक्षा केंद्रों की पल पल की सूचनाओं के लिए ड्रमंड राजकीय इंटर कालेज में जनपदीय कंट्रोल रूम बनाया गया है। जनपद पर हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा कराने के लिए 70 केंद्र निर्धारित किए गए हैं, जहां पर परीक्षा से जुड़ी सारी व्यवस्थाओं का पहले ही सत्यापन किया जा चुका है। ड्रमंड राजकीय इंटर कालेज के कंट्रोल रूम में नौ कंप्यूटर स्थापित किए गए हैं, जो ऑनलाइन रहेंगे। प्रत्येक कंप्यूटर सेट पर आठ केंद्र आवंटित किए गए हैँ, जिसकी ऑनलाइन निगरानी होती रहेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...