पीलीभीत, जुलाई 6 -- भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के अंतर्गत माय भारत की ओर महान राष्ट्रभक्त, शिक्षाविद् और विचारक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती ड्रमंड राजकीय कॉलेज में मनाई गई। आयोजन में जिले के 50 युवाओं ने भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता माय भारत के जिला युवा अधिकारी शिवम शर्मा ने की। उन्होंने युवाओं को श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जीवन, विचारों और उनके राष्ट्र निर्माण में दिए गए योगदान के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कैसे मुखर्जी जी के सिद्धांत आज भी युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं। लक्ष्मीकांत शर्मा और आरपी गंगवार जैसे अनुभवी विषय विशेषज्ञों ने भी विचार व्यक्त किए। पौधरोपण कर हरियाली का संदेश दिया। इस मौके पर माय भारत पीलीभीत के लेखाकार आकाश कुमार, सक्रिय युवा अभय भारती, सोनू आदि मौजूद रहे। ...