पीलीभीत, अक्टूबर 9 -- पीलीभीत। ड्रमंड राजकीय इंटर कालेज में नौ अक्टूबर से स्वदेशी मेला लगाया जा रहा है, जो 18 अक्टूबर तक चलेगा। मेला में स्थानीय स्तर पर बिकने वाले उत्पादों के स्टाल लगाए जाएंगे। इस संबंध में डीएम ने उपायुक्त उद्योग को निर्देश दिए हैं। मेला में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए डीआईओएस और बीएसए को निर्देश दिए गए। ट्रेड फेयर में बांसुरी, पूजा सामग्री, फर्नीचर, इलेक्ट्रानिक्स उत्पाद, गिफ्ट्स आइटम, मिठाई, कपड़े, कंबल, दरी, चादरें, जरी जरदोजी, स्वयं सहायता समूहों से निर्मित, जलकुंभी आदि के उत्पादों के स्टाल लगाए जाएंगे। डीएम ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि दीपावली और धनतेरस के मद्देनजर प्रयोग में आने वाले प्रत्येक वस्तुओं के स्टाल लगाए जाएंगे। स्टाल का आवंटन नि:शुल्क रूप से पहले आओ पहले पाओ के आधार पर किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की...