नई दिल्ली, जुलाई 10 -- राजस्थान के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल सवाई मानसिंह (एसएमएस) की इमरजेंसी यूनिट इन दिनों खुद जिंदगी पर भारी पड़ रही है। कारण - यहां जीवनरक्षक दवाओं के भंडारण की बुनियादी व्यवस्था ही दम तोड़ चुकी है। ड्रग डिस्पेंसिंग सेंटर (डीडीसी) में महीनों से न एयर कंडीशनर (AC) काम कर रहा है और न ही फ्रिज। इससे हार्ट अटैक, ब्रेन स्ट्रोक और डायबिटीज जैसी गंभीर बीमारियों में काम आने वाली दवाएं गर्मी में खराब हो रही हैं। यह स्थिति तब है जब एसएमएस की इमरजेंसी हर दिन 900 से ज्यादा मरीजों की जान बचाने की जद्दोजहद करती है। सोचिए, जब एक-एक सेकंड जान बचाने में मायने रखता हो, तब जरूरी इंजेक्शन के लिए वार्ड बॉय को दूसरे वार्ड की दौड़ लगानी पड़ रही हो - तो कितना कुछ दांव पर लग रहा होगा। फ्रिज में ठंड नहीं. दवा में असर नहीं! थ्रोम्बोलाइटिक इंजेक्...