संतकबीरनगर, सितम्बर 22 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। ड्रग मुक्ति जन अभियान कार्यक्रम के तहत रविवार को धनघटा तहसील के पौली चौराहे पर बैठक आयोजित की गई। प्रगति सेवा संस्थान के प्रदीप सिसोदिया के संयोजन आयोजित बैठक में जनपद को ड्रग विहीन, नशा मुक्त बनाने का संकल्प लिया गया। इस कार्यक्रम में आयोजक यूथ आइकॉन प्रदीप सिसोदिया ने कहा कि प्रत्येक बच्चे के लिए उसका पिता उसका आदर्श हीरो होता है। जब पिता नशा करके घर जाता है तो घर का माहौल अत्यंत तनावपूर्ण होता है। घर का बच्चा धीरे - धीरे कुंठित होने लगता है। नशा के कारण घरेलू हिंसा में बहुत बढ़ोत्तरी हुआ है। मार्ग दुर्घटनाएं और चोरी की घटनाएं भी नशा की वजह से बड़ी हैं। युवाओं के साथ- साथ युवतियां भी ड्रग की चपेट में आ रही हैं, जिससे उनका भविष्य अंधकारमय हो रहा है। नशा पाने के लिए लोग चोरी, छिनैती और ...