मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 9 -- मुजफ्फरनगर। जनपद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर दवाइयों की समय पर उपलब्धता के लिए मुख्यालय पर स्टाक को ड्रग वेयर हाउस बनकर तैयार हो गया है। यह ड्रग वेयर हाउस बने एक वर्ष से अधिक का समय बीत गया, लेकिन यह वेयर हाउस स्वास्थ्य विभाग के सुपुर्द नहीं हो पाया है। इसके पीछे लखनऊ से नामित कार्यदायी संस्था द्वारा ठेकेदारों का पूर्ण भुगतान नहीं होना है। इसकी देरी विभाग के अधिकारी-कर्मचारी झेल रहे हैं। मुजफ्फरनगर में 12 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र है। इसके साथ ही करीब 48 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र है। इसके साथ-साथ हेल्थ सेंटरों की संख्या भी काफी अधिक है। इन पर प्रतिदिन के हिसाब से करीब पांच हजार से अधिक मरीजों को दवाइयों की उपलब्धता होती है। इसके लिए जिला मुख्यालय पर ड्रग वेयर हाउस की समस्या लं...