गोंडा, जून 11 -- गोंडा, संवाददाता। यूथ फार्मासिस्ट फेडरेशन के जिलाध्यक्ष सुधांशु मिश्रा के नेतृत्व में बुधवार को पांच सूत्रीय मांगों को लेकर डीएम को ज्ञापन सौंपा है। जिसमे कहा है कि जिले में फैले अवैध रूप से संचालित मेडिकल स्टोरों और नारकोटिक्स दवाओं के क्रय विक्रय पर रोक लगाए जाने की मांग करते हुए कहा कि इससे आए दिन घटनाएं घट रही है। सुधांशु मिश्र ने कहा कि जनपद के सभी मेडिकल स्टोरों पर फार्मासिस्ट की अनिवार्यता सुनिश्चित किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी होल सेल दुकानों में क्रय विक्रय रजिस्टर की जांच कराई जाए। जिला महामंत्री रोहित मिश्रा ने कहा कि फार्मासिस्ट का लाइसेंस एक सप्ताह के भीतर बिना किसी रुकावट के जारी किया जाए। इसमें अनियमितता बर्दाश्त नही की जाएगी। उन्होंने कहा कि वर्तमान में कार्यरत औषधि निरीक्षक के द्वारा जारी किए गए ल...