रांची, जून 26 -- रांची, वरीय संवाददाता। गोस्सनर कॉलेज और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (डालसा) के संयुक्त तत्वावधान में ड्रग मुक्त भारत के लिए जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन कॉलेज सभागार में गुरुवार को किया गया। कार्यक्रम में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के राकेश भारती ने कहा कि ड्रग मुक्त भारत बनाने में युवाओं की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण है। युवा वॉलंटियर बनकर समाज को ड्रग मुक्त बना सकते हैं। उन्होंने 1933 हेल्पलाइन नंबर की जानकारी दी। सीआईडी के रिजवान अंसारी ने सीआईडी की कार्यप्रणाली तथा जीवंत उदाहरणों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि छोटे-छोटे नशा से दूर रहना है, ताकि बड़े नशा से बचा जा सके। मास कम्युनिकेशन विभाग की सहायक प्राध्यापक महिमा गोल्डेन बिलुंग ने कहा कि आज के समय में समाज के लोगों को विशेषकर युवाओं को नशे से दूर रहने और उनके हानियों से बचन...