नई दिल्ली, जुलाई 11 -- सीबीआई ने इंटरपोल चैनलों के माध्यम से ड्रग मामले में वांछित कुब्बावाला मुस्तफा की यूएई से वापसी कराने में सफलता हासिल की है। कुब्बावाला मुस्तफा मुंबई पुलिस का वांछित अपराधी है। सीबीआई की अंतर्राष्ट्रीय पुलिस सहयोग इकाई (आईपीसीयू) ने एनसीबी-अबू धाबी के सहयोग से वांछित रेड नोटिस के तहत गिरफ्तार कुब्बावाला मुस्तफा को 11 जुलाई को सफलतापूर्वक भारत वापस लाया गया। मुंबई पुलिस की चार सदस्यीय टीम कुब्बावाला मुस्तफा को वापस लाने के लिए सात जुलाई को यूएई गई थी। सीबीआई द्वारा इंटरपोल के माध्यम से एनसीबी-अबू धाबी के साथ गहन संपर्क स्थापित किया गया था। सीबीआई ने अपनी सक्रियता से पहले ही यूएई में अपराधी का पता लगा लिया गया था। मुंबई पुलिस को कुर्ला पुलिस स्टेशन, मुंबई में दर्ज एफआईआर के तहत कुब्बावाला मुस्तफा की तलाश है। उस पर सां...