गाज़ियाबाद, अप्रैल 26 -- गाजियाबाद, संवाददाता। एडीएम सिटी गंभीर सिंह ने शनिवार को नशीले पदार्थों की बिक्री व तस्करी के विरुद्ध कठोर करवाई करने के निर्देश दिए। कलेक्ट्रेट स्थित महात्मा गांधी सभागार में बैठक को संबोधित करते हुए एडीएम सिटी ने कहा कि नशे पर लगाम लगाने के लिए जनपद की सीमा पर कड़ी नजर रखने की जरूरत है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि ड्रग माफियाओं के खिलाफ कठोरता कार्रवाई की जाए। बैठक में पुलिस विभाग, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, आबकारी विभाग, जिला कृषि विभाग के साथ अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...