अमरोहा, दिसम्बर 6 -- थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान शुक्रवार को सकतपुर मार्ग पर नहर पुल के समीप नाजिम पुत्र चीनी पहलवान उर्फ जरीफ को पकड़ा। आरोपी मुरादाबाद जिले के मैनाठेर थाना क्षेत्र का निवासी है। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। थानाध्यक्ष विकास कुमार का कहना है कि आरोपी के कब्जे से 115 ग्राम चरस, 550 रुपये नकद व मादक पदार्थ तोलने वाला इलेक्ट्रॉनिक कांटा भी बरामद हुआ है। गिरफ्तार अभियुक्त नाजिम पेशेवर अपराधी है। उसके खिलाफ फैजगंज बेहटा जिला बदायूं, बिलारी जिला मुरादाबाद व असमोली जिला संभल समेत विभिन्न थानों में लूट, चोरी, हत्या के प्रयास और गैंगस्टर अधिनियम के तहत दो दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। आरोपी को अदालत में पेश किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...