मोतिहारी, अगस्त 8 -- घोड़ासहन,निज प्रतिनिधि। पिछले लगभग आठ महीने से फरार चल रहे ड्रग तस्कर सुरेन्द्र प्रसाद के घोड़ासहन स्थित आवास पर जीतना पुलिस के द्वारा गुरुवार को कुर्की इश्तहार चश्पा किया गया। विगत 10 जनवरी को जीतना थाना क्षेत्र के सीमा चौकी रेंगनिया के एसएसबी के जवानों के द्वारा गुप्त सूचना पर कारवाई करते सीमावत्र्ती भाथू टोला में बाईक से नेपाल की ओर जा रहे युवक की तलाशी लेकर बड़ी मात्रा में नशे के इंजेक्शन को बरामद किया था। पकड़े गये युवक की पहचान अगरवा ग्राम के राम सिंहासन यादव के पुत्र विकास कुमार के रूप में की गयी थी। विकास की निशानदेही पर नशे के इंजेक्शन के मुख्य सप्लायर घोड़ासहन के गोपाल प्रसाद के पुत्र सुरेन्द्र प्रसाद के आवासीय घर में छापामारी कर बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित नशे के इंजेक्शन बरामद कर मौके पर उसकी पत्नी व पुत्र को गिर...