नई दिल्ली, अक्टूबर 28 -- अमेरिकी सेना ने 27 अक्टूबर 2025 (सोमवार) को पूर्वी प्रशांत महासागर में चार संदिग्ध ड्रुग तस्करी जहाजों पर हमले किए, जिसमें 14 कथित नार्को-आतंकवादी मारे गए। युद्ध सचिव (Secretary of War) पीट हेगसेथ ने 28 अक्टूबर को अपने आधिकारिक सोशल मीडियी एक्स अकाउंट पर इसकी आधिकारिक पुष्टि की। हेगसेथ के अनुसार, राष्ट्रपति ट्रंप के निर्देश पर युद्ध विभाग ने इन चार जहाजों को निशाना बनाते हुए तीन घातक हमले (lethal kinetic strikes) किए, जो नामित आतंकवादी संगठनों (DTO) द्वारा संचालित थे। इनमें से केवल एक व्यक्ति ही जीवित बचा। उन्होंने बताया कि अमेरिकी खुफिया एजेंसियों को पता था कि ये जहाज ज्ञात ड्रग तस्करी मार्गों से गुजर रहे थे और मादक द्रव्यों से लदे हुए थे। सभी हमले अंतरराष्ट्रीय जलक्षेत्र में हुए, जिसमें कोई अमेरिकी सैनिक हानि नह...