मुरादाबाद, जनवरी 31 -- ड्रग के विरुद्ध अब बड़ा अभियान चलेगा। जिलाधिकारी ने इसके लिए विद्यालयों में नियमित अभियान का खाका तैयार किया है। जिलाधिकारी अनुज सिंह ने कहा कि ड्रग के विरुद्ध जागरुकता अभियान चलाया जाएगा। जिले की समस्त शिक्षण संस्थाओं एवं अन्य स्थलों पर अभियान चलाकर छात्रों एवं अन्य संबंधित व्यक्तियों को जागरुक किया जाएगा। सार्वजनिक स्थलों पर प्रतिबन्धित मादक पदार्थो का विक्रय एवं सेवन न हो, सके इस हेतु सघन जांच, निरीक्षण एवं आकस्मिक चैकिंग एवं उसके संबंध में व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाना सुनिश्चित करें। बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. कुलदीप सिंह, समाज कल्याण अधिकारी शैलेन्द्र गौतम, जिला पूर्ति अधिकारी अजय प्रताप सिंह, ज्वाइंट कमिश्नर इंडस्ट्रिज योगेश कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक श...