नई दिल्ली, अक्टूबर 22 -- दिल्ली पुलिस ने हथियारबंद लूट का एक मामला सुलझाया और 3 लोगों को गिरफ्तार किया। इसमें एक नाबालिग भी हिरासत में लिया गया है। नाबालिग लड़के ने बताया कि वे अपनी ड्रग की लत को पूरा करने के लिए पैसे जुटाने आए थे और कथित तौर पर एक वेब सीरीज से मोटीवेट होकर घटना को अंजाम दिया था। पकड़े गए तीनों आरोपियों के नाम हैं- फैजान (20), अरमान मलिक (20) और 16 साल का नाबालिग लड़का। इन लोगों को 12 अक्टूबर को मनोहर लाल की शिकायत मिलने के बाद पकड़ा गया था। मनोहर उत्तर-पूर्वी दिल्ली के गांधी नगर इलाके में अशोक कुमार जैन नाम के एक व्यक्ति की कपड़े की दुकान पर काम करता है। डीसीपी (शाहदरा) प्रशांत गौतम ने बुधवार के मुताबिक, मनोहर रात करीब 8:30 बजे दुकान बंद करके अपने मालिक के साथ घर लौट रहा था। उसके पास दो बैग थे। उनमें से एक बैग में करीब 1...