काशीपुर, सितम्बर 5 -- बाजपुर। गुरूवार को ड्रग और पुलिस की संयुक्त टीम ने बन्नाखेड़ा और इट्टव्वा में मेडिकल स्टोरों पर चेकिंग की। चेकिंग के दौरान बन्नाखेड़ा के साई मेडिकल स्टोर में अनियमितता पाई गई। ड्रग इंस्पेक्टर नीरज कुमार ने पुलिस और ड्रग टीम के साथ दो मेडिकल स्टोर पर छापा मारा। जिसमें साई मेडिकल स्टोर पर फार्मासिस्ट नहीं मिला जबकि एक नाबालिग सेल्समैन कार्य करता हुआ पाया गया। जिस कारण साई मेडिकल स्टोर को सील किया गया। टीम में सीनियर औषधि निरीक्षक नीरज कुमार, औषधि निरीक्षक शुभम कोटनाला, औषधि निरीक्षक निधि शर्मा, पुलिस उप निरीक्षक अशोक कांडपाल, उपनिरीक्षक धीरेंद्र परिहार, मोहन खाती, सुनील टम्टा आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...