गढ़वा, अप्रैल 30 -- कांडी, प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय स्थित एक सील दवा दुकान की मंगलवार को ड्रग इंस्पेक्टर कैलाश मुंडा ने जांच की। मालूम हो कि एसडीएम संजय कुमार ने रविवार को प्रखंड मुख्यालय के एक दवा दुकान भास्कर ड्रग स्टोर नामक दुकान में औचक छापामारी की थी। उसके बाद से उक्त दुकान सील किया हुआ था। एसडीएम के निर्देश पर ड्रग इंस्पेक्टर उक्त दवा दुकान की जांच करने पहुंचे थे। एसडीएम ने बताया था कि दुकान में ऐसी भी दवाइयां पाई गई थीं जो प्रथम दृष्टया लाइसेंस की अनुमान्यता से बाहर हैं। ड्रग इंस्पेक्टर ने कहा कि दवा एसएच एक व प्रिसक्रिप्शन वाले दुकान से भी ज्यादा पाई गई। उसके अलावे दुकान में वेटरनरी की दवा व स्लाइन भी पाया गया। यह ऑब्जेक्शन के लायक है। जांच रिपोर्ट लाइसेंसिंग अथॉरिटी को भेजा जा रहा है कि दुकान में क्या-क्या पाया गया। उन्होंने कहा...