बिहारशरीफ, सितम्बर 19 -- चेवाड़ा, निज संवाददाता। नगर पंचायत के सदर बाजार में संचालित तीन दवा दुकानों की जांच ड्रग इंस्पेक्टर ने की। एक मेडिकल दुकान से कुछ दवाइयों का सैंपल जांच के लिए भेजा गया है। गुणवत्ता में कमी पाये जाने पर संचालक के विरुद्ध कार्रवाई होगी। ड्रग इंस्पेक्टर रंजन कुमार ने बताया कि नकली दवाइयों की बिक्री पर रोक लगाने के लिए दवा दुकानों का निरीक्षण किया जा रहा है। सदर बाजार की आकाश मेडिकल , राजीव मेडिकल और गुप्ता मेडिकल दुकान की जांच की गयी। गुप्ता मेडिकल से एक संदिग्ध दवा मिली है। सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया है। जांच में दवा नकली पायी जाती है तो संचालक पर कार्रवाई होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...