गढ़वा, फरवरी 23 -- भवनाथपुर। ड्रग इंस्पेक्टर का भवनाथपुर पहुंचने की भनक लगते ही कई दुकानदार मेडिकल दुकान बंद कर फरार हो गए। शनिवार को ड्रग इंस्पेक्टर कैलाश उरांव ने अशोक मेडिकल व बजरंगी मेडिकल दुकान का निरीक्षण किया। यह खबर भवनाथपुर में संचालित अन्य मेडिकल दुकान के संचालकों को जैसे ही मिली सभी अपना अपना दुकान बंद कर भाग गए। ड्रग इंस्पेक्टर कैलास उरांव ने बताया कि सभी प्रखंडों में जा कर मेडिकल दुकानों का निरीक्षण किया जा रहा है। मेडिकल दुकान में नारकोटिक दावा, लाईसेंस और बिल जांच कर रहे हैं। उसी क्रम में भवनाथपुर में निरीक्षण किया गया। सिर्फ दो दुकान का निरीक्षण किया गया है बाकी सभी दुकान बंद पाया गया। उन्होंने ने बताया कि निरीक्षण के दौरान कमी मिली है। विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...