सहारनपुर, अप्रैल 30 -- सहारनपुर ड्रग इंस्पेक्टर के मामले को गंभीरता से लेते हुए शासन ने जांच बैठा दी है। शासन द्वारा सहायक आयुक्त औषधि प्रशासन को मामले की जांच सौंपी गई है। दवा व्यापारियों ने ड्रगक इंस्पेक्टर पर मेडिकल स्टोर पर निरीक्षण के दौरान डराने, ड्रग लाइसेंस के नाम पर कार्यालय के चक्कर कटवाने और व्यवहार ठीक नहीं करने जैसे अन्य गंभीर आरोप लगाए थे। फिलहाल जांचकर्ता द्वारा शिकायतकर्ता दवा व्यापारियों के बयान लिए गए है। दवा व्यापारियों ने ड्रग इंस्पेक्टर पर समय से लाइसेंस जारी ना करने, प्राइवेट कर्मचारी रखने, दवा व्यापारियों के साथ दुर्व्यवहार करने, ड्रग लाइसेंस के नवीनीकरण के नाम पर परेशान करने और मेडिकल स्टोर पर निरीक्षण के दौरान दवा व्यापारियों को डराने से जैसे अनेकों गंभीर आरोप लगाते हुए कुछ दिन पूर्व दवा कलक्ट्रेट इंस्पेक्टर के खि...