सहारनपुर, सितम्बर 22 -- थाना चिलकाना क्षेत्र के अंतर्गत अवैध रूप से संचालित मेडिकल स्टोरों पर शिकंजा कसते हुए ड्रग विभाग ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई की। ड्रग इंस्पेक्टर राघवेंद्र सिंह के नेतृत्व में पठेड़ और सुल्तानपुर क्षेत्र में औचक निरीक्षण किया गया। कार्रवाई की भनक मिलते ही अधिकांश मेडिकल स्टोर संचालक अपनी दुकानें बंद कर मौके से फरार हो गए। जबकि एक मेडिकल स्टोर से दो दवाइयों के नमूने लिए गए। पठेड़ में ड्रग इंस्पेक्टर की टीम जब जांच के लिए पहुंची तो वहां कोई भी मेडिकल स्टोर खुला नहीं मिला। सभी दुकानों के शटर गिरे हुए थे और ताले लटके थे। अधिकारियों के अनुसार, इस क्षेत्र में नशीली दवाओं की बिक्री की शिकायतें मिली थीं, जिसके आधार पर कार्रवाई की गई। इसके बाद टीम ने सुल्तानपुर क्षेत्र के तीन मेडिकल स्टोरों पर छापा मारा। जांच के दौरान वहां से...