पलामू, जून 12 -- मेदिनीनगर, संवाददाता। उपायुक्त समीरा एस ने बुधवार को समाहरणालय सभागार में जिला स्तरीय नार्कोटिक्स समन्वय समिति (एनकोर्ड) की बैठक में नशे के खिलाफ चल रही गतिविधियों की गहन समीक्षा की। नशे की गिरफ्त से बच्चों, किशोरों व युवाओं को दूर रखने पर विस्तृत चर्चा की गई। जिला शिक्षा पदाधिकारी को यह सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया कि शिक्षण संस्थाओं के समीप किसी भी तरह का नशीला पदार्थ की बिक्री न हो। ड्रग इंस्पेक्टर एवं संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी, मेडिकल स्टोर में औचक छापेमारी कर नशीले पदार्थ की गलत तरीके से बिक्री रोकेंगे। उपायुक्त ने नशा का अवैध धंधा रोकने के लिए संबंधित पदाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में नशा पीड़ित व्यक्तियों का नियमित और प्रभावी फॉलोअप करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि अगर पलामू को नशा मुक्त करना है तो स...