शाहजहांपुर, जनवरी 28 -- डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह के निर्देशन पर जलालाबाद क्षेत्र में ड्रग इंसेक्टर शालिनी मित्रा ने टीम के साथ मेडिकल स्टोरों पर छापेमारी की। जिससे क्षेत्र में बगैर मानक चल रहे, मेडिकल जांच वाले दुकानों के शटर डालकर भाग निकले। ड्रग इंस्पेक्टर ने निरीक्षण में प्रिंस मेडिकल स्टोर, जलालाबाद मेडिकल स्टोर व एसआरएस मेडिकल स्टोर पर निरीक्षण किया। जहां पर एच 1 रजिस्टर तक ओके नहीं मिला। साथ ही अन्य मानक भी अधूरे पाए गए। निरीक्षण में तीन संदिग्ध दवा के सैंपल भी ड्रग इंसेक्टर ने भरकर जांच को लखनऊ लैब भेजे हैं। उन्होंने बताया कि जिन मेडिकल स्टोरों पर छापेमारी कर कार्यवाही की गई है, इनको सहायक आयुक्त बरेली द्वारा नोटिस भी भेजने की कार्यवाही की जाएगी। प्रिंस व जलालाबाद मेडिकल स्टोर पर फार्मासिस्ट तक नहीं पाए गए। इनको नोटिस जारी कर दिए...