गुरुग्राम| गौरव चौधरी, जून 23 -- दिल्ली-एनसीआर में ड्रग्स का कारोबार एक बार फिर सुर्खियों में है। इस बार जो सच्चाई सामने आई है,वह चौंकाने वाली है। पुलिस की तरफ से पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ में पता चला कि इन आरोपियों ने न सिर्फ करोड़ों रुपये की ड्रग्स बेची, बल्कि इस काले धन को हवाला के जरिए नाइजीरिया भेजने का भी एक संगठित नेटवर्क तैयार कर रखा था। पुलिस के मुताबिक ये आरोपी पिछले तीन साल से दिल्ली के महरौली इलाके में सक्रिय थे और वहीं से अपने गोरखधंधे को अंजाम दे रहे थे। ड्रग्स बेचकर कमाए गए अकूत धन को ठिकाने लगाने के लिए उन्होंने कई नेटवर्क बनाए थे। यह पैसा भारतीय सीमा से बाहर, सीधे नाइजीरिया भेजा जाता था, जो दर्शाता है कि यह एक अंतरराष्ट्रीय सिंडिकेट का हिस्सा हो सकता है।जेल से बाहर आने से बाद भी नहीं सुधरे एक और चौंकाने वाला खुलासा यह ह...