नई दिल्ली, दिसम्बर 24 -- नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। तीस हजारी कोर्ट ने भारी मात्रा में मादक पदार्थ बरामदगी से जुड़े मामले में आरोपी रितिक बजाज को तीन दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है। दुबई से प्रत्यर्पण के बाद उसे मंगलवार को दिल्ली लाया गया था। विशेष न्यायाधीश वीरेंद्र सिंह की अदालत ने कहा कि आरोपों की गंभीरता को देखते हुए आरोपी की 26 दिसंबर तक पुलिस हिरासत जरूरी है। अदालत ने यह भी निर्देश दिया कि पुलिस हिरासत के दौरान आरोपी को प्रतिदिन कम से कम 15 मिनट अपने वकील से बात करने की अनुमति दी जाए और जांच अधिकारी तुरंत गिरफ्तारी का मेमो आरोपी को उपलब्ध कराए। अदालत ने पुलिस हिरासत देते समय इस बात को ध्यान में रखा कि मामले में 563 किलो कोकीन और मेफेड्रोन तथा 40 किलो हाइड्रोपोनिक थाई गांजा बरामद किया गया है। मामला दो अक्तूबर 2025 को दर्ज हु...