मुजफ्फरपुर, जनवरी 21 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। केंद्रीय कारा में बंद ड्रग्स व कारतूस सप्लायर मो. अलाउद्दीन समेत तीन के खिलाफ पुलिस ने चार्जशीट दायर की है। काजीमोहम्मदपुर थाने के दारोगा सह केस के आइओ शिवचंद्र यादव ने जांच में आरोपियों की भूमिका सत्य पाए जाने के बाद चार्जशीट दायर की है। आरोपियों में मो. अलाउद्दीन के अलावा उसकी कथित पत्नी अफसाना परवीन व उसका पुत्र मो. सलाम शामिल है। पुलिस ने तीनों के खिलाफ अब स्पीडी ट्रायल की अनुशंसा करेगी। काजी मोहम्मदपुर थाने की पुलिस ने लेलिन चौक मझौलिया रोड में 20 नवंबर को आर्म्स व मादक पदार्थ के तस्कर मो. अलाउद्दीन के ठिकाने पर छापेमारी की थी। पुलिस को सूचना मिली थी कि अफसाना के वर्तमान पति अलाउद्दीन के घर में भारी संख्या में हथियार और कारतूस रखा हुआ है। पुलिस जब छापेमारी करने पहुंची तो घर स...