नई दिल्ली, नवम्बर 21 -- ड्रग्स का काला साया एक बार फिर से बॉलीवुड के ऊपर मंडराने लगा है। सोशल मीडिया इन्फलुएंसर और बॉलीवुड हीरोइनों के करीबी माने जाने वाले ओरी उर्फ ओरहान अवत्रमानी के बाद अब पुलिस की एंटी नारकोटिक्स सेल ने अभिनेत्री श्रृद्धा कपूर के भाई सिद्धांत कपूर को भी समन भेजा है। पुलिस के मुताबिक सिद्धांत को 25 नवंबर के लिए तलब किया गया है, वहीं ओरी को 26 नवबंर के लिए समन भेजा गया है। इससे पहले ओरी को गुरुवार को पुलिस को सामने पेश होने के लिए कहा गया था, लेकिन उनके वकील ने पुलिस के सामने आकर 25 नवंबर तक का वक्त मांगा था। एंटी नारकोटिक्स सेल के मुताबिक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ओरी को ड्रग्स पार्टी के मामले में समन इसलिए भेजा गया है क्योंकि उसका नाम ड्रग तस्कर सलीम मोहम्मद सुहैल शेख से पूछताछ के दौरान सामने आया था। शेख 252 करोड़ के मेफ...