जमशेदपुर, नवम्बर 29 -- एसएसपी के निर्देश के बाद जिले में ड्रग्स तस्करी और अवैध हथियारों के कारोबार पर शिकंजा कसने लगा है। बुधवार देर रात से ही शहरी क्षेत्र के कई थाना इलाकों में पुलिस की अलग-अलग टीमों ने सर्च ऑपरेशन चलाया। इस दौरान पुलिस ने कई संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी की और दर्जनों युवकों को पूछताछ के लिए उठाया। एसएसपी ने मासिक अपराध गोष्ठी में मादक पदार्थों की रोकथाम को प्राथमिकता बताते हुए ड्रग्स पैडलर पर कठोर कार्रवाई का निर्देश दिया था। इसके बाद विशेष शाखा और विभिन्न थाना क्षेत्रों की पुलिस टीम ने संयुक्त रूप से अभियान शुरू कर दिया है। कई इलाकों में पुलिस ने नशे के कारोबार से जुड़े पुराने रिकॉर्ड खंगाले और कुछ संदिग्धों पर निगरानी बढ़ाई है। सूचना के आधार पर दो स्थानों से नशा सेवन करने वाले युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही...