अररिया, दिसम्बर 1 -- अररिया। निज संवाददाता अररिया पुलिस ने ड्रग्स तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी कर 17 सौ 60 बोतल प्रतिबंधित नशीली एस कफ सिरप के साथ पांच धंधेबाज को गिरफ्तार किया है।जबकि एक मारुति कार जब्त किया गया है। यह जानकारी एसडीपीओ सुशील कुमार ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी। उन्होंने बताया कि एसपी अंजनी कुमार के निर्देश पर शनिवार की शाम जिले के सभी थाना क्षेत्र में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया था। इसी दौरान अररिया आरएस थाना पुलिस हड़िया नहर चौक पर वाहन जांच कर रही थी। इसी दौरान मुड़बल्ला की ओर से आ रही एक चार पहिया वाहन को रोका गया। पुलिस टीम को देखकर वाहन चालक घबरा गया और पुलिस को देखते ही वाहन को मोड़कर भगाने का प्रयास करने लगा। गाड़ी मोड़ने के क्रम में पीछे बैठा एक व्यक्ति अंधेरा का ...