मेरठ, दिसम्बर 27 -- पुलिस और स्वाट टीम ने 6 दिसंबर को नशा तस्करों का गैंग पकड़ा था। गिरोह में अजय, मनोज, कृष्णकांत, रोहित, राहुल कालिया, जोटिया और मोहित को पकड़ा था। आरोपियों से डेढ़ कुंतल गांजा पकड़ा था। खुलासा हुआ अजय हिस्ट्रीशीटर है और गांजा बिहार से मंगाया गया था। दो कारों से इसे सप्लाई किया जा रहा था। इस मामले में चौकी पुलिस की लापरवाही और हिस्ट्रीशीटर की निगरानी नहीं करने का आरोप था। एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने एसपी सिटी को जांच दी थी। जांच रिपोर्ट के आधार पर एसएसपी ने तीन पुलिसकर्मियों हेड कांस्टेबल वरुण, हेड कांस्टेबल राजीव और कांस्टेबल अशोक कुमार को लाइन हाजिर किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...