नई दिल्ली, नवम्बर 23 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने आठ करोड़ रुपये से अधिक कीमत की हेरोइन की बरामदगी से जुड़े दो मामलों में वांछित और भगोड़ा घोषित तुषार को गिरफ्तार किया है। आरोपी मटियाला का रहने वाला है और ड्रग्स सप्लाई करने वाले गिरोह का प्रमुख सदस्य माना जाता है। तुषार दोनों मामलों में हेरोइन के स्रोत के रूप में पहचाना गया था। गुप्त सूचना के आधार पर उसे महावीर एन्क्लेव इलाके से दबोचा गया। इससे पहले आरोपी पर सात अन्य आपराधिक मामलों में भी आरोप थे। पूछताछ में तुषार ने स्वीकार किया कि वह एक संगठित गिरोह का हिस्सा है जो दिल्ली-एनसीआर में अवैध हेरोइन की खरीद और आपूर्ति करता है। उसने बताया कि वह द्वारका स्थित सरकारी स्कूल से ग्यारहवीं तक पढ़ा। उसके परिवार के अन्य सदस्य भी आपराधिक गतिविधियों में लिप्त हैं और ...