रुद्रपुर, अप्रैल 25 -- रुद्रपुर। ड्रग्स जागरूकता के लिए शुक्रवार को थाना ट्रांजिट कैंप पुलिस ने फुटबॉल प्रतियोगिता में छात्रों ने प्रतिभाग किया। एसपी सिटी उत्तम सिंह नेगी ने प्रतियोगिता का शुभांरभ किया। उन्होंने मौजूद छात्रों और अन्य लोगों को वर्तमान में नशे के प्रति बढ़ रहे प्रचलन को कम करने और प्रभावी रोक के लिए जागरूक किया। वहीं राजकीय प्राथमिक विद्यालय ट्रांजिट कैंप के चयनित छात्रों को प्रतियोगिता में भाग लिया। यहां थानाध्यक्ष मोहन चंद्र पांडे, एसआई महोश कांडपाल आदि रहे। 26 आरडीपी 38पी ट्रांजिट कैंप में शुक्रवार को ड्रग्स जागरूकता के लिए पुलिस ने फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...